बड़ी बेवफ़ा हो
जाती है ग़ालिब,
ये घड़ी भी
सर्दियों में,
5 मिनट और
सोने की सोचो तो,
30 मिनट आगे बढ़
जाती है
😊
मत ढूंढो मुझे
इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है,
मैं यही हूँ,
अपनी रजाई में
😝
तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी
छोटी सी लोकल समस्या
सारी रात गुज़र जाती है
इसी कश्मकश में
ये रजाई में हवा
कहां से घुस रही है
😜
सुबह सुबह आकर
सोये हुए को जगाने
के लिये उसकी रजाई
खींच लेने को
महापाप की श्रेणी में
रखा जायेगा
😝
अगर इस समय कोई
सुबह सुबह किसी पर
ठंडा पानी डाल दे,
तो वो घटना भी
आतंकवादी हमले के
अंतर्गत माना जायेगा
😛
किसी की रजाई खींचना
विद्रोह के बराबर माना
जायेगा और रजाई में
घुसकर ठंडे पैर लगाना
छेड़छाड़ का अपराध
माना जायेगा
😍
अर्ज किया है
हुआ अपहरण धूप का,
पूरी जनता मौन,
कोहरा थानेदार है,
रपट लिखाए कौन
😳
इस बरसाती ठण्ड के
मौसम में रजाई के
अंदर रहना ही
श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति
😁
ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ
😚
आखिर अब वो समय
आ ही गया है जब हम
सुबह उठ कर
ज़िन्दगी का सबसे
मुश्किल फैंसला करते हैं कि
आज नहाना है या नही ??
😂
सर्दी बुलेटिन समाप्त हुआ
😷Happy sardi 😜 डॉक्टर~मरीज को
1 घण्टे पहले लाते तो
हम इसे बचा लेते,,
सन्ता~साले आधे घण्टे
पहले तो एक्सिडेंट हुआ , 1 घण्टे पहले क्या जबरदस्ती लाते😜😜😜😜😜😜💦😜
Today's Special 😜
...पति और पत्नी का ज़ोरदार
झगड़ा होता है।
पति गुस्से से: तेरी जैसी 50
मिलेंगी।
.....
....
पत्नी हंसके:
अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए!!!!!!
😜😊😄😝😅😂😳
पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"
Point: Wife is always right!
पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं" 😧
पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???" 😳
Point: Bola tha na, wife is always right!!
पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात बीयर के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना" 😁
Point: Accept it, wife is always right!
पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?
बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से
'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम
😝😝
पूरा नया है 👆👆👆
😄हँसना मना है 😄
पति : कहाँ गयी थी ??
पत्नी : रक्तदान करने...
पति : पीते पीते overflow होने लग गया जो अब बांटने भी लगी..!.😂😂😂 अमेरिका में जब कोई कपल सोने जाता है ,–
तो बोलता है
“Good Night “,
जब ब्रिटेन में कोई कपल सोता है तो बोलता है ,
“Have a sweet dream ”
जब इंडिया में लोग सोने जाते हैं तो बोलते हैं –
“तालो-वालो तो लगा दियो नि गेट को।”
एक राजस्थानी एक डॉक्टर से बोला:
डॉक्टर साहब आप घर चलने की कितनी फीस लेते हो ?
डॉक्टर: तीन सौ रुपये
राजस्थानी:
ठीक है… चलो डॉक्टर साहब.
डॉक्टर ने अपनी गाड़ी निकाली
और राजस्थानी के साथ उसके घर आ गया !
डॉक्टर बोला: मरीज कहाँ है?
राजस्थानी:
मरीज कोई नहीं है साहब ….
टैक्सी वाला पांचसौ रुपये मांग रहा था
एक भैंस मोबाइल निगल गई!
अब जैसे ही मोबाइल की “रिंग” बजती ,
भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती !!
सभी परेशान, आखिर क्या किया जाए …
आखिरकार एडमिन ने,
सलाह दी:
भैंस को “कवरेज क्षेत्र” से बहार ले जाओ!
इसे कहते है “Intelligent”. ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।
टीचर:- एक तरफ पैसा,
दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
दे थप्पड़ दे थप्पड़ दो दोस्त सफ़र पर जा रहे थे,
रात हो गयी वो टेंट लगा कर सो गए..
रात को एक दोस्त की नींद खुली, उसने दुसरे को जगा कर कहा,
"आसमान की तरफ तुझे क्या नज़र आता है?
दूसरा : बहुत सारे सितारे ..
पहला : इससे क्या पता चलता है ?
दूसरा : आसमान कितना खुबसूरत है ....
पहला : अबे न्यूटन की औलाद , टेंट चोरी हो गया है.!!! 😆😆😆
वो लड़कीया भी किसी आतंकवादी से कम नही हुआ करती थी...
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद
दिला देती है ..
सर आपने टेस्ट का बोला था...
आजकल के बच्चे क्या समझेंगे
हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,
कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे
मन की बात...
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ...
वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!
वो भी क्या दिन थे....????
जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था..
और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी....!!!
घर का T.V बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं..
बच्चों ने बिगाड़ा है;
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है..
T.V. ने बिगाड़ा है !!!
😛😛😛😛😛😛😛😛
आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा भेज रहें हो....
और
एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे...
😤😤😤😤😤😤😤😤
4-4साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं
"छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु"
साला जब हम चार साल के थे तो 1 ही वर्ड याद था..
वही गाते फिरते थे...
"शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान"
😇😇😇😇😇😇😇😇
भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से ओमकारा का लंगड़ा त्यागी बनाके ही घर लाते थे
@@@
एक छोरा अपने बापू के सहारे खाट पे बीडी पीवै था
-
उसकी माँ उसने देख कै बोली -- देख कमीण अपने बापू के सहारे बैठ के बीडी पीवै सै तनै डर ना लागता
-
-
छोरा -- डरना के सै बापू ए तो सै कोई पैट्रौल पम्प थोडी सै जो आग पकड लेगा 😂😂😂😂😂😂