XtGem Forum catalog
HTML5 Icon
HOMESchool ResultCollege ResultG.KT.E.TFacebook 1Hindi JokesSTUDY MATERIALHSSCContact
A) विटामिन ABCDEK की कमी
से होने वाले रोग
Trick -{रवे सारे वर}
1. A – र – रतोंधी
2. B – वे – वेरी वेरी
3. C – सा – स्कर्वी
4. D – रे – रिकेट्स
5. E – व – वाझपन
6. K – र – रक्त का थक्का न बनना।
,
B) विटामिन ABCDEK
के रासायनिक नाम
Trick –{रथ एक टाफी}
विटामिन A – र –रेटिनाल
विटामिन B – थ –थायमीन
विटामिन C – ए –एस्कार्बिक अम्ल
विटामिन D – क –कैल्सीफ़ेरोल
विटामिन E – टा –टोकोफ़ेराल
विटामिन K – फी –
फ़िलिक्वोनोन

mportant questions of Geography...
● सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं— 8
● सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— ग्रह
● किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— उपग्रह
● ग्रहों की गति के नियम का पता किसने लगाया— केपलर
● अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल हैं— 89
● सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है— बृहस्पति
● सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है— सूर्य को
● कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं— शुक्र व अरुण
● ‘निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर है— मंगल
● ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है— अभिनव तारा
● सौरमंडल की खोज किसने की— कॉपरनिकस
● प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे— ग्रह
● सूर्य कौन-सी गैस का गोला है— हाइड्रोजन व हीलियम
● सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं— प्रकाश मंडल
● किस देश र्में अरात्रि को सूर्य दिखाई देता है— नॉर्वे
● सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है— उपसौर
● सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना है— 6000°C
● मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है— आर्कटिक क्षेत्र में
● सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन का % कितना है— 71%
● कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है— बुध
● बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है— 88 दिन
● सूर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह है— वरुण
● कौन-से ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं— बुध व शुक्र
● कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है— बुध
● किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है— शुक्र
● किस ग्रह पर जीव रहते हैं— पृथ्वी
● पृथ्वी का उपग्रह कौन है— चंद्रमा
● पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर कितने दिन में लगाती है— 365 दिन 5 घंटा 48 मिनटर 46 सेकेंड
● पृथ्वी को नीला ग्रह क्यो कहा जाता है— जल की उपस्थिति के कारण
● किस उपग्रह को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है— चंद्रमा को
● चंद्रमा क्या है— उपग्रह
● पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं— 57%
● उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा है— 21 जून
● किस तिथि को रात-दिन बराबर होते हैं— 21 मार्च व 22 सितंबर
● सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है— 1011 वर्ष
● सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है— ओलिपस मेसी
● अरुण ग्रह की खोज कब हुई— 1781 ई.
● पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा को क्या कहते हैं— सौर वर्ष
● पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन का क्या कारण है— अक्ष पर झुकी होने के कारण
● प्लूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की गई— 24 अगस्त, 2006 को
● चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा कितने समय में लगाता है— 27 दिन 8 घंटा
● ज्वार भाटा की स्थिति में सबसे अधिक प्रभाव किसका होता है— चंद्रमा का
● ज्वार भाटा किसके कारण आता है— सूर्य व चंद्रमा के अपकेंद्र व आकर्षण बल के कारण
● चंद्र ग्रहण कब होता है— पूर्णिमा को
● सूर्य ग्रहण कब होता है— अमावस्या को

सौरमंडल के महत्त्वपूर्ण तथ्य
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
सबसे बड़ा ग्रह -------------------------------बृहस्पति (Jupiter)
सबसे छोटा ग्रह -----------------------------बुध (Mercury)
पृथ्वी का उपग्रह ----------------------------चन्द्रमा (Moon)
सूर्य से सबसे निकट ग्रह --------------------बुध (Mercury)
सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह -----------------वरूण (Neptune)
पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह -------------------शुक्र (Venus)
सबसे अधिक चमकीला ग्रह ----------------- शुक्र (Venus)
सबसे अधिक चमकीला तारा ---------------- साइरस (Dog Star)
सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह -------------- बृहस्पति (Jupite) व शनि
सबसे अधिक ठण्डा ग्रह ----------------------वरूण (Neptune)
सबसे अधिक भारी ग्रह ----------------------- बृहस्पति (Jupiter)
रात्री में लाल दिखाई देने वाला ग्रह ----------- मंगल (Mars)
सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह -------------- गैनीमेड (Gannymede)
सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह ------------- डी मोस (Deimos)
नीला ग्रह ------------------------------------- पृथ्वी (Earth)
भोर का तारा ---------------------------------शुक्र (Venus)
साँझ का तारा -------------------------------- शुक्र (Venus)
पृथ्वी की बहन ------------------------------- शुक्र (Venus)
सौन्दर्य का देवता ----------------------------शुक्र (Venus)
हरा ग्रह -------------------------------------- वरूण (Neptune)
विशाल लाल धब्बे वाला ग्रह ------------------ बृहस्पति (Jupiter)

कुछ ऐसी बाते जो आपको पता ही नहीं है
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
✍ नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम
✍ विधुत धारा मापी जाती है - आमीटर से
✍ सबसे उत्तम कोयला है - एन्थ्रासाइट
✍ सबसे हल्की धातु है - लिथियम
✍ सबसे भारी धातु है - ओसमियम
✍ मार्श गैस कहलाता है - मीथेन
✍ सबसे कठोर धातु है - प्लेटिनम
✍ सबसे कठोर पदार्थ है - हीरा
✍ जल का शुद्ध रूप है - वर्षा का जल
✍ पारा का प्रमुख अयस्क है - सिनेबार

》》Interesting facts Science《《
ब्रह्माण्ड में 100 अरब आकाश गंगाएँ हैं।
.
वैज्ञानिक जानकारी के अनुसार पृथ्वी का जन्म 4.56 अरब वर्ष पहले हुआ था।
.
सूर्य से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को 8 मिनट 17 सेकंड लगते हैं।
.
प्रकाश की गति 186,000 मील प्रति सेकंड है।
.
पृथ्वी अपनी धुरी पर 1000 मील प्रति घण्टे की गति से घूमती है और अन्तरिक्ष में 67,000 मील प्रति घण्टे की गति से चक्कर लगाती है।
.
प्रतिवर्ष दस लाख भूकंप पृथ्वी को कँपाते हैं।
.
अब तक गिरे ओलों में सबसे बड़े ओले, जो कि बांग्लादेश में सन् 1986 में गिरा था, का वजन 1 किलो था।
.
गाज गिरने के कारण प्रतिवर्ष लगभग 1000 लोग मरते हैं।
.
DNA की खोज Swiss Friedrich Mieschler ने सन् 1869 में की थी।
.
वाट्सन (Watson) और क्रिक (Crick) ने सन् 1953 में DNA की आण्विक संरचना सुनिश्चित की थी।
.
थर्मामीटर की खोज सन् 1607 में गैलेलियो (Galileo) ने की थी।
.
आवर्धक लैंस (magnifying glass) की खोज इंग्लिशमैन रोगर बैकन (Englishman Roger Bacon) ने सन् 1250 में की थी।
.
बारूद (dynamite) का आविष्कार अल्फ्रेड नोबल (Alfred Nobel) ने सन् 1866 में किया था।
.
भौतिक शास्त्र के लिए नोबल पुरस्कार प्रथम बार सन् 1895 में विल्थेलम रोन्टगन (Wilhelm Rontgen) को एक्स-रे की खोज के लिए मिला था।
.
क्रिश्चन बर्नाड (Christian Barnard) ने सन् 1967 में पहली बार हृदय प्रतिरोपण (heart transplant) किया था।
.
एक विद्युत पैदा करने वाली मछली 650 वोल्ट तक बिजली पैदा कर सकती है।
.
मनुष्य के पेट में पाया जाने वाला टेपवर्म (tapeworm) नामक कृमि 22.9 मीटर तक लंबा हो सकता है।
.
चिंपांजी 300 अलग अलग संकेतों को समझने की बुद्धि रखते हैं।
.
एबोला वायरस (Ebola virus) से इन्फेक्टेड प्रति 5 व्यक्तियों में स 4 की मृत्यु हो जाती है।
.
मनुष्य के शरीर में 60,000 मील लम्बी रक्त नलिकाएँ होती हैं।
.
एक रक्त कोशिका को सम्पूर्ण शरीर का एक चक्कर लगाने के लिए लगभग 60 सेकंड का समय लगता है।

रासायनिक पदार्थो के रासायनिक नाम एवं सूत्र

1.– साधारण नमक (Common Salt) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम क्लोराइड – Sodium Chloride (NaCl)
2.– खाने के सोडा (Edible Soda) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम बाइकार्बोनेट – Sodium Bicarbonate (NaHCO3)
3.– धावन सोडा (Washing Soda) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम कार्बोनेट – Sodium Carbonate (Na2Co3 . 10H2O)
4.– कॉस्टिक सोडा (Caustic Soda) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम हाइड्रॉक्साइड – Sodium Hydroxide (NaOH)
5.– संगमरमर (Marble) का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम कार्बोनेट – Calcium Carbonate (CaCO3)
6.– लाफिंग गैस (Laughing Gas) का रासायनिक नाम क्या है?
– नाइट्रस ऑक्साइड – Nitrous Oxide (N2O)
7.– ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम हाइपोक्लोराइट – Calcium Hypochlorite (Ca (CIO) 2)
8.– प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम सल्फेट हाफ हाइड्रेट – Calcium Sulphate Half Hydrate (CaSo4)2 H2O)
9.– जिप्सम (Gypsum) का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम सल्फेट – Calcium Sulphate (CaSo4 . 2H2O)
10.– शुष्क बर्फ (Dry Ice) का रासायनिक नाम क्या है?
– ठोस कार्बन डाइ ऑक्साइड – Dry Carbon dioxide – (CO2)
11.– फिटकरी (Alum) का रासायनिक नाम क्या है?
– पोटेशियम अल्यूमीनियम सल्फेट (K2SO4Al2 (SO4)3 24H2O)
12.– चिली साल्टपीटर (Chile Saltpetre) का रासायनिक नाम क्या है?
– सोडियम नाइट्रेट – Sodium Nitrate (NaNO3)
13.– सुहागा का रासायनिक नाम क्या है?
– बोरेक्स – Borax (Na2B4O7 . 10H2O)
14.– नीला थोथा (Blue Vitriol) या तूतिया का रासायनिक नाम क्या है?
– कॉपर सल्फेट – Copper Sulphate (CuSO4 . 7H2O)
15.– उजला थोथा (White Vitriol) का रासायनिक नाम क्या है?
– जिंक सल्फेट – Zinc Sulphate (ZnSO4)
16– हरा कसीस (Green Vitriol) का रासायनिक नाम क्या है?
– फेरस सल्फेट – Ferrous Sulphate (FeSO4 . 7H2O)
17– कली चूना का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम ऑक्साइड – Calcium Oxide (CaO)
18.– भखरा चूना (Slaked Lime) का रासायनिक नाम क्या है?
– कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड – Calcium Hydroxide (Ca(OH)2)
19– सिंदूर (cinabar) का रासायनिक नाम क्या है?
– मरक्यूरिक सल्फाइड – Mercuric Sulphite (HgS)
20.– शोरा (Saltpetre) का रासायनिक नाम क्या है?
– पोटेशियम नाइट्रेट – Potassium Nitrate (KNO3)

@


1.वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या : → 206
2. खोपड़ी में अस्थियां : → 22
3. कशेरुकाओ की संख्या : →33
4. पसलियों की संख्या : →24
5. गर्दन में कशेरुकाएं : →7
6. श्वसन गति : →16 बार प्रति मिनिट
7. हृदय गति : →72 बार प्रति मिनिट
8. दंत सूत्र : → 2:1:2:3
9. रक्तदाव : →120/80
10. शरीर का तापमान : → 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
11. लाल रक्त कणिकाओं की आयु : → 120 दिन
12. श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु : →1 से 3 दिन
13. चेहरे की अस्थियां : → 14
14. जत्रुक की संख्या : →2
15. हथेली की अस्थियां : → 14
16 पंजे की अस्थियां : → 5
17. ह्दय की दो धड़कनों के बीच का समय : → 0.8 से.
18. एक श्वास में खीची गई वायु : →500 मि.मी.
19. सुनने की क्षमता : →20 से १२० डेसीबल
20. कुल दांत : →32
21. दूध के दांतों की संख्या : → 20
22. अक्ल दाढ निकलने की आयु : → 17 से 25 वर्ष
23. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या : → 22
24. शरीर में तत्वों की संखया : → 24
25. शरीर में रक्त की मात्रा : → 5 से 6 लीटर
(शरीर के भार का 7 प्रतिशत)
26. शरीर में पानी की मात्रा : → 70 प्रतिशत
27. रक्त का PH मान : → 7.4
28. ह्दय का भार : → 300 ग्राम
29. महिलाओं के ह्‌दय का भार → 250 ग्राम
30. रक्त संचारण में लगने वाला समय → 22 से.
31. छोटी आंत की लंबाई → 22 फीट
33. शरीर में पानी की मात्रा → 22 लीटर
34. मष्तिष्क का भार → 1380 ग्राम
35. महिलाओं के मष्तिष्क का भार → 1250 ग्राम
36. गुणसूत्रों की संख्या → 23 जोड़े
37. जीन्स की संख्या →97 अरब
*****************************
मानव शरीर से जुड़े रोचक तथ्य
***************************************************************************
1. हर मनुष्य अपने जीवन काल में लगभग 60,566 लीटर पानी पी जाता है.
2. मनुष्य के शरीर के एक इंच वर्ग के क्षेत्र में 3 करोड़ 20 लाख बैकटीरीया होते हैं.
3. लगभग हर मनुष्य को सोने के लिए 7 मिनट लगते हैं.
4. हम अपनी 33% जिन्दगी सिर्फ सौते हुए बिता देते हैं.
5. आप बोलते समय 72 किस्म की भिन्न-भिन्न मास्पेशीयां उपयोग करते है.
6. जो लोग रात को काम करते है उनका वजन साधारण से ज्यादा होता है.
7. लगभग हर साल 2,500 left-handed लोग ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करने से





--------------- --------------- ----------
* सबसे हल्की धातु है - लिथियम
* सबसे भारी धातु है - ओसमियम
* सबसे कठोर धातु है - प्लेटिनम
* सबसे कठोर पदार्थ है - हीरा
* सबसे उत्तम कोयला है -
एन्थ्रासाइट
* जल का शुद्ध रूप है - वर्षा का जल
* मार्श गैस कहलाता है - मीथेन
* नोबेल गैस कहलाता है - हीलियम
* विधुत धारा मापी जाती है -
आमीटर से
* पारा का प्रमुख अयस्क है -
सिनेबार

परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
(लाइक और शेयर करके लोगो तक पहुंचाए)
***********************
1. थमार्र्मीटर् मे चमकने वाला पदार्थ क्या है
उत्तर - पारा
2. बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है ?
उत्तर - नाइक्रोम का तार
3. कौन - सा पदार्थ पानी मे जलता है ?
उत्तर - सोडियम
4. पत्तियो का rang हरा क्यो होत है ?
उत्तर - क्लोरोफिल के कारण
5. पीने के पानी मे कौन - सी गैस मिलाते है ?
उत्तर - क्लोरिन
6. बिजली के बल्ब मे कौन सी गैस भरी होती है
उत्तर - आर्गन
7. पानी किस गैस से मिलकर बनता है ?
उत्तर - हाइड्रोजन और आक्सीजन
8. कौन सी गैस सूधने पर आदमी ह्ंसने लगता है ?
उत्तर - नाइट्र्स आक्साइड
9. किस ग्रह को रेड स्टार (लाल तारा) कहते है ?
उत्तर - मंगल ग्रह
10. किस ग्रह को इवनिग स्टार (शाम का तारा ) कहते है ?
उत्तर - शुक्र ग्रह
11. मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है ?
उत्तर - (206)
12. आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है ?
उत्तर - एसबेस्ट्स
13. "बर्फ पानी मे क्यो तैरता है ?
उत्तर - इसका सापेछित गुरुत्व पानी के गुरुत्व से कम है
14. मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है ?
उत्तर - सोडीयम क्लोराइड
15. सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है ?
उत्तर - रेडियम
16. किन - किन धातुओ को मिलाकर पीतक बनाते है ?
उत्तर - तांबा व जस्ता
17. सबसे कठोर अधातु कौन सी होती है ?
उत्तर - हीरा
18. कौन - सी गैस हवा मे जलती है ?
उत्तर - कार्बन मोनिऑक्साइड
19. वायुमण्डल मे कौन - सी गैस नही है ?
उत्तर - क्लोरीन
20. किन - किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है ?
उत्तर - अल्यूमिनियम व निकल
21. कौन सा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे पाया जाता है ?
उत्तर - अभ्रक
22. घडी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदार्थ क्या है
उत्तर - रेडियम

YouTube Channel


counter widget